Haryana: हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय रेसलर पूजा ढांडा के फैंस के लिए एक अच्छी और दिलचस्प खबर है. हिसार की रहने वाली रेसलर पूजा ने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर सबको चौका दिया है. उन्होंने हिसार के ही बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई कर ली है. इससे दोनों के परिवार खुश हैं.
भव्य समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी
जानकारी के मुताबिक. गुरुवार को हिसार में आयोजित भव्य समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर इसे अमली जामा पहनाया है. हालांकि, यह एक अरेंज मैरिज है. जिसका रिश्ता पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने तय किया है. अब दोनों 13 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. पूजा ढांडा एक बेहतरीन रेसलर हैं.
पूजा ने अपने करियर की शुरुआत जूडो से की थी
हिसार के बुडाना गांव में जन्मी पूजा ढांडा के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर के पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को खेलों में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया. पूजा ने अपने करियर की शुरुआत जूडो से की थी, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते.
कृपा शंकर ने ही पूजा को कुश्ती में जाने की दी थी सलाह
2009 में एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान पूजा की मुलाकात रेसलर कृपा शंकर बिश्नोई से हुई थी. कृपा शंकर ने ही पूजा को कुश्ती में जाने की सलाह दी. पूजा ने जूडो छोड़ दिया और कुश्ती में अपना हाथ आजमाया. 2010 के यूथ ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.
दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने के ऑफर को ठुकराया था
चोट के कारण पूजा ने साल 2016 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में बबीता फोगाट का किरदार निभाने के ऑफर को ठुकरा दिया था. पूजा ने पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बबीता फोगाट को हराकर यह खिताब जीता था. पूजा की अन्य उपलब्धियों में 2013 और 2017 में कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल और 2014 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल शामिल हैं.