Ballia: बसंतपुर बी-फैक्स समिति में सुनीत सिंह सभापति, लल्लन प्रसाद उप-सभापति निर्विरोध निर्वाचित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ballia (Uttar Pradesh): नगर क्षेत्र के बसंतपुर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी फैक्स) में सभापति और उप-सभापति पद का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस चुनाव में बसंतपुर निवासी सुनीत सिंह को सभापति और ब्रम्हाईन निवासी लल्लन प्रसाद को उप-सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया. निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार सिंह (Dilip Kumar Singh) ने दोनों लोगों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया.

धर्मेंद्र सिंह ने निर्वाचित लोगों का किया स्वागत

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के अनुज धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) ने निर्वाचित लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें तभी सहकारी समितियों की सार्थकता सिद्ध होगी. इसी क्रम में सहकारी संघ हनुमानगंज, जिला सहकारी बैंक बलिया, क्रय विक्रय केन्द्र बलिया, जिला सहकारी संघ बलिया, जिला थोक उपभोक्ता स्टोर बलिया, चीनी मिल रसड़ा भेजे जाने वाले 26 प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया.

नितेश उपाध्याय चुने गए लखनऊ PCU प्रतिनिधि

इस दौरान भीखपुर निवासी नितेश कुमार उपाध्याय को PCU लखनऊ के लिए प्रतिनिधि के तौर पर चयनित किया गया. समिति के सचिव वीरेंद्र कुमार भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहे. निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. विभिन्न गांवों के संचालक मंडल के उर्मिला सिंह, ननहकी देवी, राजेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय चौबे, रामजी साहनी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे. इस दौरान राजेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, सुरेश ओझा, शिवजी सिंह चंदेल, खड़ग बहादुर तिवारी आदि मौजूद रहे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This