भोजपुरः भोजपुर जिले में बाढ़ तीन परिवार के लोगों के लिए काल बन गई. गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में में डूबने से जहां दो मासूमों की मौत हो गई. वहीं एक युवक तेज धार में बह गया. मासूमों का शव बरामद हो गया है, जबकि युवक की तलाश की जा रही है. इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिजन बिलखते हुए बाढ़ को कोसते रहे.
बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, धोबहा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी लक्ष्मण खरवार की चार वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी गुरुवार सुबह खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में गिरकर डूब गई. उस पर नजर पड़ते ही ग्रामीण ने उसे पानी से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिवार के लोग तत्काल बच्ची को सदर अस्पताल आरा ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाढ़ के पानी ने ली बालक की जान
उधर, आरा के कृष्णागढ़ थाना इलाके के गुंडी गांव में घर से खेलने निकला एक किशोर बाढ़ के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शव गुरुवार की सुबह गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास झाड़ियों में मिला. मृतक 13 वर्षीय भोला गोड़ गुंडी गांव वार्ड नंबर-नौ निवासी श्याम लाल गोड़ का पुत्र था, जो पांचवीं कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे भोला घर से खेलना निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. इधर-उधर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला और आज उसका शव झाड़ियों में मिला.
तेज धार में बह गया युवक
तीसरी घटना वहीं जाटी, आरा/बड़हरा के कृष्णागढ़ थाना इलाके में हुई. बलुआं छलका के समीप गुरुवार को बाढ़ के पानी की तेज धार में एक 19 वर्षीय युवक बह गया. डूवे युवक की पहचान बलुआं पचायत के खवासपुर गांव निवासी मो. सलामुद्दीन के पुत्र राजा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, राजा अपने तीन दोस्तों के साथ बलुआ बाजार गया था. बाजार से लौटने के दौरान वे सभी बलुआ छलका के समीप से गुजर रहे थे.
इसी दौरान बाढ़ के पानी की तेज धार में राजा का संतुलन बिगड़ गया और वह बह गया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी. ग्रामीणों ने काफी देर तक अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था और तलाश जारी थी.