Candidates Chess Tournament: ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने तोड़ा कास्परोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, बनें सबसे युवा चैलेंजर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Candidates Chess Tournament 2024: भारत के ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश ने 17 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. डी गुकेश कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर वर्ल्‍ड चैंपियन को चुनौती देने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. गुकेश ने 40 साल पहले महान गैरी कास्‍परोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह विश्‍वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. बता दें कि यह टूर्नामेंट कनाडा के टोरंटो में चल रहा था.

अब इस साल के अंत में डी गुकेश का सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप चीन के खिलाड़ी डिंग लिरेन से होगा. गुकेश ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में अमेरिकी प्‍लेयर हिकारू नाकामुरा के खिलाफ आखिरी राउंड का मैच ड्रा पर खत्म करने के साथ 14 में से 9 अंक अर्जित किए. इस टूर्नामेंट का आयोजन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ी को चुनने के लिए किया जाता है.

रूसी चैंपियन कास्परोव का टूटा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

चेन्नई से आने वाले 17 साल के डी गुकेश टूर्नामेंट को जीतने के साथ दिग्‍गज गैरी कास्‍परोव को पछाड़ दिया है. बता दें कि साल 1984 में 22 साल के रूसी चैंपियन गैरी कास्‍परोव ने उस समय के वर्ल्‍ड चैंपियन अनातोली कारपोव को चुनौती देने के लिए क्‍वालिफाई किया था. डी गुकेश और अमेरिकी खिलाड़ी के बाद मैच 109 चालों तक चला जिसके बाद दोनों ड्रा करने पर अपनी सहमति जताई थी. इस टूर्नामेंट में डी गुकेश का प्रदर्शन बेहतर रहा. उन्होंने 5 मैचों में जहां जीत हासिल की तो उन्हें एक में फ्रांस के खिलाड़ी अलिरेजा फिरौजा से हार का सामना करना पड़ा.

विश्वनाथन आनंद ने डी गुकेश को दी बधाई 

भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्‍वनाथन आनंद ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए डी गुकेश को बधाई देने के साथ अपनी खुशी को भी जताया. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए डी गुकेश को बधाई. आपने जो किया है उस पर परिवार को बहुत गर्व है. आपने जिस तरह से खेला और कठिन परिस्थितियों को संभाला उस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है. ये पल आपका है और इस पल का आप आनंद लें. जानकारी दें कि युवा चैलेंजर डी गुकेश को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 80 लाख रुपए भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें :- IAS HS Keerthana: इतनी हिट फिल्म देने के बाद IAS अधिकारी बनने निकल गई ये एक्ट्रेस, जानिए सक्सेस स्टोरी!

 

 

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version