ICC रैंकिंग: सिकंदर रजा वनडे में बने नंबर-1 ऑलराउंडर, जडेजा नौवें स्थान पर कायम

Delhi: जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान सिकंदर रजा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई एक पायदान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे ऑल राउंडर की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें यह बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.

गेंदबाजी में भी रजा ने किया शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में सिकंदर रजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को चौका दिया था. पहले वनडे में उन्होंने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि दूसरे वनडे में 55 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी ने उनकी बल्लेबाजी की धमक दिखाई. गेंदबाजी में भी रजा ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया. हालांकि, उनके इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद जिम्बाब्वे को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2.0 से हार का सामना करना पड़ा.

मोहम्मद नबी को भी एक पायदान का नुकसान

रजा के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ICC रैंकिंग में 302 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर वन ऑलराउंडर का तमगा दिलाया. पहले नंबर वन ऑलराउंडर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई अब 296 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, उनके हमवतन मोहम्मद नबी को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह 292 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं.

रजा की फॉर्म ने उन्हें पीछे छोड़ दिया…

दोनों अफगान खिलाड़ियों ने हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, रजा की फॉर्म ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ICC मेन्स वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल एकमात्र खिलाड़ी हैं. जडेजा 220 रेटिंग पॉइंट के साथ नौवें स्थान पर कायम हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता भारतीय टीम के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रही है और वह इस सूची में लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. रिसर्च में बड़ा दावा, नुकसान नहीं फायदेमंद है चाय, इन गंभीर बीमारियों में भी कारगर

Latest News

‘एक पेड़ गुरु के नाम’: काशी में मियावाकी तकनीक से विकसित होगा नया वन

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, आईआईटी (बीएचयू) में शिक्षक दिवस पर 6000 पौधे रोपित होंगे। यहाँ "एक पेड़ गुरु के...

More Articles Like This

Exit mobile version