पहली बार विश्वकप खेलने उतरेंगे भारत के सात युवा खिलाड़ी, जानें इनके रिकॉर्ड

Must Read

ICC ODI World Cup 2023: विश्वकप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस विश्वकप में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. इसी के साथ भारत के सात युवा खिलाड़ी अपने ODI World Cup करियर का श्री गणेश करने जा रहे हैं. खुशी की बात ये है कि ये सभी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में खेल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इनके ODI मैचों में अबतक के रिकॉर्ड्स.

शुभमन गिल
शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. गिल ने 31 जनवरी 2019 में अपने ODI करियर की शुरुआत की थी. अबतक उनके नाम 35 वनडे मैच में 1917 रन का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. इसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 213 चौके और 40 छक्के शामिल हैं. शुभमन का अधिकतम स्कोर 208 का रहा है.

ईशान किशन
ईशान किशन बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही एक अच्छे विकेटकिपर भी हैं. हाल ही में हुए एशिया कप 2023 में किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है. किशन ने 18 जुलाई 2021 से अपने ODI करियर की शुरुआत की थी. उनके नाम 25 वनडे मैच में 886 रन का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 90 चौके और 31 छक्के शामिल हैं. इनका अधिकतम स्कोर 210 रन का रहा है.

श्रेयर अय्यर
श्रेयर अय्यर ने हाल ही में हुए एशिया कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था. श्रेयर ने 10 दिसंबर 2017 से अपने ODI करियर की शुरुआत की थी. श्रेयर ने 47 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 इनिंग में बल्लेबाजी की है. श्रेयर के नाम 1801 रन का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें 3 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 176 चौके और 37 छक्के शामिल हैं. इनका अधिकतम स्कोर नाबाद 113 रन रहा है.

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 से अपने ODI करियर की शुरुआत की. अपने अबतक के ODI करियर में सूर्यकुमार ने 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 28 इनिंग में उन्होंने बल्लेबाजी की है. उनके नाम 667 रन का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें 4 अर्धशतक के साथ 68 चौके और 18 छक्के शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव का अधिकतम स्कोर नाबाद 72 रन रहा है.

कुलदीप यादव
हाल ही में हुए एशिया कप में कुलदीप यादव ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया था. कुलदीप ने 23 जून 2017 से अपने ODI करियर की शुरुआत की थी. कुलदीप ने 90 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 87 इनिंग में गेंदबाजी की है. उनके खाते में 152 विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें उनके नाम 7 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने हाल ही में हुए एशिया कप और आस्ट्रेलिया सीरीज में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था. बता दें, मोहम्मद सिराज ने 15 जनवरी 2019 से अपने में ODI करियर में डेब्यू किया था. मोहम्मद सिराज ने अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 29 मैचों में गेंदबाजी की है. उनके नाम 54 विकेट के साथ ही 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है.

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने 31 अगस्त 2017 से अपने में ODI करियर में डेब्यू किया था. उनकी खासियत है कि मौका मिलने पर बल्ले से कमाल दिखाने से नहीं चूकते हैं. शार्दुल ने 44 वनडे मैच में 25 इनिंग की पारी खेली है. शार्दुल के नाम 329 रन के साथ नाबाद 1 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इसमें 31 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. वहीं, बात करे गेंदबाज़ी की तो, शार्दुल के खाते में 43 वनडे मैच में 63 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है. बता दें, इसमें 3 बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शार्दुल ने अपने अपने खाते में दर्ज किया है.

Latest News

धनंजय के लिए महाभारत के लाक्षागृह जैसा षडयंत्र रच रहे सत्ता से जुड़े लोग: श्रीकला सिंह

Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फांसने के लिए विपक्षी लोग खासकर सत्ताधारी, महाभारत के दुर्योधन और शकुनी...

More Articles Like This