शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs SA 2nd Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गिल दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर ऋषभ पंत शनिवार से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे.

बल्लेबाजी के दौरान हुए थे चोटिल (IND vs SA 2nd Test)

शुभमन गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे. अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद गिल को गर्दन में परेशानी महसूस हुई, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे. इसके बाद गिल दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गिल के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी देते हुए लिखा, “टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे.”

गिल को दी जा सकती है टीम से छुट्टी

पंत ने शुक्रवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “शुभमन मैच खेलने के लिए बेताब थे. उन्होंने तब भी हिम्मत दिखाई, जब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा था. हमने फैसला कर लिया है कि शुभमन की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा. जो खिलाड़ी मैच खेलेगा, वह जानता है कि वह खेल रहा है.” माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल को टीम से छुट्टी दी जा सकती है, ताकि वह आगे की रिकवरी के लिए मुंबई में स्पेशलिस्ट से सलाह ले सकें. ऐसे में गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी.

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में हासिल की जीत

कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 159 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब मे टीम इंडिया ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 124 रन का आसान लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने 30 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे तेंदुलकर, सुनाया विश्व कप 2011 से जुड़ा किस्सा

Latest News

भारत बनेगा पसंदीदा निवेश हब: 2025-26 में रियल एस्टेट में 7 अरब डॉलर तक FDI की उम्मीद

भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत घरेलू आर्थिक गति, तेजी से बढ़ते शहरीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर में निरंतर विस्तार को...

More Articles Like This

Exit mobile version