Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) की 15वीं वार्षिक आम सभा शनिवार को HSR लेआउट, बेंगलुरु स्थित अत्याधुनिक समर्थनम आर्ट सेंटर में आयोजित की गई. इसमें 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि एक दिन के लिए एकत्रित हुए.
5 से 25 नवंबर 2025 तक भारत में खेला जाएगा विश्व कप
इस दौरान भारत में दृष्टिहीन क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की गई. इस वर्ष की वार्षिक आम बैठक का मुख्य विषय आगामी दृष्टिहीन महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप था, जो पहली बार आयोजित होगा. विश्व कप 5 से 25 नवंबर 2025 तक भारत में खेला जाएगा.
विश्व कप में छह देशों की टीमें लेंगी भाग
विश्व कप में छह देशों की टीमें भाग लेंगी. दृष्टिहीन महिला क्रिकेटरों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए विश्व कप एक बड़ा मंच प्रदान करेगा. वार्षिक आम बैठक में लॉजिस्टिक्स से जुड़ी तैयारियों, आउटरीच रणनीतियों, प्रायोजन जुटाने और राष्ट्रीय टीम चयन प्रक्रियाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ. सदस्यों ने भारत भर में दृष्टिहीन क्रिकेट में महिलाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यक्रम विकसित करने के व्यापक रोडमैप पर भी चर्चा की.
क्या बोले समर्थनम के संस्थापक ट्रस्टी और सीएबीआई के अध्यक्ष महंतेश जी.के.?
समर्थनम के संस्थापक ट्रस्टी और सीएबीआई के अध्यक्ष महंतेश जी.के. ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, यह विश्व कप केवल एक खेल का आयोजन नहीं है. यह एक आंदोलन है. रूढ़िवादिता को तोड़ने, भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने और दृष्टिबाधित महिला एथलीटों के लिए समान अवसर पैदा करने के लिए. सीएबीआई ने इस मंच का उपयोग राज्य संघों, प्रायोजकों, स्वयंसेवकों और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट समुदाय से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए भी किया, जो सभी इस अग्रणी टूर्नामेंट की सफलता के अभिन्न अंग हैं.
सीएबीआई इस विश्व कप को वास्तव में समावेशी, पेशेवर रूप से निष्पादित और विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.