इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके इस खिलाड़ी का रहा लाजवाब रिकार्ड, अब कर रहें टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

IND vs ENG Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है जो इस वक्त बदलाव के दौरे से गुजर रही है। इस दौरान पहली टेस्ट सीरीज 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी कप्तानी युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस बीच आज उस खिलाड़ी की बात भी करनी है जिसने अंग्रेजों के खिलाफ उनके घर में जाकर खूब रन बनाए हैं.

टीम इंडिंया में वापसी की उम्मीद

भारत के क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उम्र काफी हो चुकी है, लेकिन उन्होंने लगता है कि वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है, यही वजह है कि पुजारा ने अब तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैच खेलकर 1778 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 206 रनों की पारी भी खेली थी, जो अभी तक यादगार है।  इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टीमों के तरह ही पुजारा का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है।

पुजारा का एक शतक और पांच अर्धशतक

पुजारा का इंग्लैंड में खेलने की करें बात करें तो उन्होंने 16 टेस्ट खेलकर 870 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड में उनका बल्लेबाजी औसत 29 रहा है. एक बार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 132 रन ठोक दिए थे, ये पारी इंग्लैंड में ही खेली गई थी।

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में  खेला आखिरी टेस्ट

पुजारा इस समय टीम से बाहर हैं और ऐसा लगता है कि बीसीसीआई अब उनके वापसी के लिए सोच रहा है। साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। इसके बाद से उनका भुला दिया गया। इसलिए अब उनकी वापसी बड़ी मुकिश्ल है। भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के सहारे आने वाली सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, लेकिन इसमें सफलता कितनी मिलेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

पुजारा ने तीन चीजों पर दिया जोर

पुजारा ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, भारतीय टीम को जल्द ही परिस्थिति में ढलना होगा और उसके अनुसार ही खेलना होगा। मैं इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी और टीम की गतिशीलता को समझता हूं और मेरा मानना है कि अनुशासन, धैर्य और एक-दूसरे के प्रति समर्थन वहां सफलता हासिल करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी खिलाड़ियों को योगदान देना होगा और चुनौती से पार पाना होगा। मुझे यकीन है कि ये दौरान प्रत्येक खिलाड़ी के विकास और उनकी सफलता और टीम के लिए अच्छा अवसर है।

इसे भी पढ़ें:-इजराइल ने ईरान के एयर डिफेंस को किया तबाह, तेहरान के मिलिट्री ठिकानों पर हमला

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version