वनडे में भी शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा

Indian team against West Indies : वर्तमान समय में भारतीय टीम को घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होना है, बता दें कि वहां पर टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और बता दें कि इसमें वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही भारतीय टीम को पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को खेलना है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ने संभाली थी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज,.

श्रेयस अय्यर को मिली उपकप्तानी

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो पिछले काफी समय से श्रेयस अय्यर अपनी वापसी की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले चोटिल होने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट ना होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

भारतीय टीम को पहला वनडे मैट

इतना ही नही बल्कि वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है, जिसमें मोहम्मद सिराज बॉलिंग डिपार्टमेंट में प्रमुख जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे, इसके साथ ही हार्षित राणा भी वनडे सीरीज की स्क्वाड का हिस्सा हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि इस दौरे पर भारतीय टीम को पहला वनडे मैट जहां 19 अक्टूबर को खेलना है तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेलना है.

इसे भी पढ़ें :- जापान के इतिहास में पहली बार कोई महिला संभालेंगी प्रधानमंत्री का पदभार, जानें भारत के बारे में क्या है इनके विचार?

More Articles Like This

Exit mobile version