ICC ने T20I के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ओवर नहीं…गेंदों के हिसाब से तय होगा पावरप्ले

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC Powerplay Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुषों के टी20 के पावरप्ले नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. अब अगर बारिश या किसी अन्य कारण से पारी के ओवर कम किए जाते हैं, तो पावरप्ले को ओवर की बजाय गेंदों के आधार पर तय किया जाएगा.

जुलाई से प्रभावी होंगे ये नियम

वर्तमान नियमों के अनुसार 20 ओवर (ICC Powerplay Rules) की पारी में शुरुआती छह ओवर पावरप्ले के होते हैं. नए नियमों के अनुसार आठ ओवर की पारी में अब 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा. इसी तरह नौ ओवर की पारी में 2.4 ओवर का पावरप्ले होगा. ये नियम जुलाई से प्रभावी होंगे.

इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में है ये नियम

ऊपर दिए गए आठ ओवर के उदाहरण में, तीसरे ओवर की दो गेंदों के बाद अंपायर संकेत देंगे, जिसके बाद तीन अतिरिक्त फील्डर सर्कल के भीतर से बाहर जा सकेंगे. यह नियम इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई सालों से उपयोग किया जा रहा है, जहां ओवर के बीच में पावरप्ले समाप्त होने से खिलाड़ियों या मैच अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं होती है.

कुछ अन्य प्रमुख बदलाव भी किए गए लागू

टेस्ट क्रिकेट में ओवर-रेट पर नियंत्रण के लिए स्टॉप क्लॉक का उपयोग, नो-बॉल पर भी कैच की वैधता जांचना और घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्लेयर रिप्लेसमेंट की मंजूरी देना पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की शर्तों में किए गए कुछ अन्य प्रमुख बदलाव हैं. इनमें से कुछ नए नियम विश्व टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र में पहले से लागू हो चुके हैं, जबकि सफेद गेंद वाले क्रिकेट से संबंधित नियम 2 जुलाई से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें- गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 88.16 मीटर थ्रो के साथ जीती ‘पेरिस डायमंड लीग’

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह, तुला राशियों के लिए उपलब्धियों से भरा रहेगा दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 13 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version