‘मेरे दायरे में आने का कोई हक नहीं’, IPL मालिक पर भड़के Gautam Gambhir

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक आईपीएल टीम के मालिक को निशाने पर लिया और उन्हें अपने हद में रहने की सलाह दे दी.

लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए Gautam Gambhir

भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद गंभीर की कोचिंग को लेकर सवाल उठे थे. टेस्ट फॉर्मेट में कोच बदले जाने तक का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर उठा था. इस मुद्दे को उठाने वालों में आईपीएल की एक टीम के सह-मालिक भी शामिल हैं. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना किसी का नाम लिए कहा, “ऐसे लोग भी थे जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं था, वे भी अपनी राय दे रहे थे. लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए. अगर मैं किसी के दायरे में नहीं आता, तो उन्हें भी मेरे दायरे में आने का कोई हक नहीं है.”

पार्थ जिंदल पर था इशारा

गौतम गंभीर ने बेशक किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल पर था. पार्थ जिंदल ने ही हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच की वकालत की थी. पार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था. एक्स पर उन्होंने लिखा था, “ज्यादा कुछ नहीं, घर पर क्या बुरी हार हुई. याद नहीं पड़ता कि हमारी टेस्ट टीम घर पर इतनी कमजोर हो. जब रेड-बॉल स्पेशलिस्ट नहीं चुने जाते तो ऐसा ही होता है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिए एक विशेषज्ञ टेस्ट कोच रखने का समय आ गया है.” पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को भी अपनी पोस्ट में टैग किया था.

टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को एक साल के अंदर अपने घर में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 2024 में हमें 0-3 से हराया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने हमें 0-2 से हराया.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल का टोटका काम आया, विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद पहली बार टॉस जीता भारत

More Articles Like This

Exit mobile version