IND vs ENG: भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या?

World Cup 2023, IND vs ENG: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है. टीम ने लगातार सभी 5 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया 29 अक्टूबर को अपना छठा मैच इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इस मुकाबले में वापसी मुश्किल नजर आ रही है.

अगला मैच मिस कर सकते हैं हार्दिक
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. इस मामले में बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, “हां, हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस होने की संभावना है. हालांकि, वह चोट से रिकवर हो चुके हैं, केवल एहतियातन उन्हें इस मैच में भी आराम दिया जा सकता है.” बता दें कि मैनेजमेंट हार्दिक को पूरी तरह से फिट देखना चाहता है. उनको लेकर वह किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: विराट कोहली जल्द तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड! इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए कुल 78 शतक

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. पहला ओवर डालते समय उनका टखना मुड़ गया था. इसके बाद वो लंगड़ाकर चल रहे थे. पट्‌टी बांधने के बाद भी, वो अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए. फिलहाल, उनका इलाज बैंगलुरू के एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चल रहा है.

शमी को किया जा सकता है शामिल
हार्दिक की गैरमौजूदी में मोहम्मद शमी को न्यूज़ीलैड के खिलाफ मुकाबले में शामिल किया गया था. उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट लिया था. वहीं, सूर्यकुमार यादव भी टीम का हिस्सा थे. अब लोगों के मन में ये सवाल है कि प्लेइंग इलेवन से किसको बाहर किया जाएगा. हालांकि, मोहम्मद शमी की स्विंग गेंदबाजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स उन्हें न निकालने की सलाह दे रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (Shubhman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), केएल राहुल (KL Rahul), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) संभावित प्लेइंग इलेवन टीम में हो सकते हैं.

Latest News

सऊदी के पाठ्यक्रम में बदला इजरायल का हिंसक चेहरा, फिलिस्तीन वाले नक्शें को नहीं मिली मान्यता

Saudi school Curriculum: सऊदी अरब और इजराइल के संबंधों में धीरे धीरे कुछ सुधार आ रहा है. ऐसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version