एप्पल-गूगल साझेदारी की मस्क ने की आलोचना, बताया शक्ति का अनुचित केंद्रीकरण

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ और एआई फर्म एक्सएआई के संस्थापक एलन मस्क ने एप्पल के उस फैसले की कड़ी आलोचना की, जिसमें अगली पीढ़ी के सिरी और एप्पल फाउंडेशन मॉडल के लिए गूगल के जेमिनी मॉडल को अपनाने की बात कही गई है. मस्‍क ने इसे गूगल के हाथों में शक्ति का अनुचित केंद्रीकरण बताया है.

एलन मस्क ने  यह टिप्‍पणी एस वक्‍त की जब गूगल ने यह पुष्टि की कि एप्पल के साथ बहुवर्षीय साझेदारी के तहत गूगल के जेमिनी एआई मॉडल और क्लाउड तकनीक का इस्तेमाल एप्पल की एआई सुविधाओं में किया जाएगा.

ताकतों का गलत बंटवारा

उन्‍होने कहा कि गूगल के पास पहले से ही एंड्रॉयड मोबाइल सिस्टम और क्रोम ब्राउजर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म हैं. ऐसे में एप्पल का एआई भी गूगल को देना, ताकत का गलत बंटवारा है और इससे एक ही कंपनी बहुत मजबूत हो जाती है. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब एप्पल अपनी एआई तकनीक को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं गूगल पर अमेरिका और दूसरे देशों में एकाधिकार को लेकर जांच चल रही है, खासकर सर्च, एडवरटाइजिंग और ब्राउजर के क्षेत्र में.

पहले ही एप्पल के खिलाफ मुकदमा कर चुका है मस्‍क की कंपनी

एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई पहले ही एप्पल और ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा कर चुकी है. यह मुकदमा सिरी में चैटजीपीटी को जोड़ने को लेकर है. मस्क का आरोप है कि एप्पल के ऐप स्टोर के तौर-तरीके उनकी एआई सेवा ग्रोक जैसे प्रतिद्वंद्वियों के लिए नुकसानदायक है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला अदालत में आगे बढ़ रहा है.

बिना अनुमति के बनाई आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें

यह विवाद ग्रोक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना के बाद सामने आया है, जिसे इंडोनेशिया और मलेशिया सहित कई देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया है. आरोप है कि इस एआई ने बिना अनुमति के आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें बनाई थीं, जिनमें नाबालिगों से जुड़ा कंटेंट भी शामिल था.

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी एक्स कॉर्प के खिलाफ कार्रवाई की. मंत्रालय ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने में कंपनी नाकाम रही.

बेहतर और निजी जानकारी देने में होगा सक्षम

बता दें कि हाल ही में गूगल ने जेमिनी एआई से जुड़ी कई नई सुविधाओं की घोषणा की है. इनमें एआई इनबॉक्स जैसी सेवाएं शामिल हैं, जो यूजर्स को बेहतर और निजी जानकारी देने में मदद करेंगी. ये सुविधाएं फिलहाल अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए शुरू की गई हैं.

इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने बताया कि उसने 20 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है. इस निवेश में एनवीडिया, वेलर इक्विटी पार्टनर्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल हैं.

हर महीने 1 अरब डॉलर खर्च कर रही एक्सएआई

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सएआई हर महीने लगभग 1 अरब डॉलर खर्च कर रही है. एलन मस्क ने पहले बताया था कि उनकी कंपनी अमेरिका के मेम्फिस में अपने डाटा सेंटर की क्षमता को करीब 2 गीगावाट तक बढ़ा रही है, ताकि एआई की क्षमता और बढ़ाई जा सके.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश में सैन्य ड्रोन फैक्ट्री बनाएगा चीन, वित्त मंत्रालय ने 608 करोड़ टका के समझौते को दी मंजूरी

Latest News

‘सभी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता…’, पीएम मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की दी शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026: देशभर में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. इस अवसर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version