Google ने क्रोमबुक यूजर्स को दिया बड़ा झटका, इस दिन से नहीं मिलेगा बीटा के लिए Steam का सपोर्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Google इस साल के आखिर तक अपनी एक और खास सर्विस बंद करने जा रहा है, जिससे लाखों गेमिंग यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, टेक कंपनी क्रोमबुक बीटा के लिए Steam का सपोर्ट को बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में अब 1 जनवरी 2026 से यूजर्स को इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा.

बता दें कि इस सर्विस के बंद होने से यूजर्स Steam के जरिए क्रोमबुक में गेम नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा, पहले से इंस्टॉल गेम भी अपने आप ही रिमूव हो जाएंगे. फिलहाल, कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने के वजहों के बारे में कोई जानकारी नही दी है.

गूगल ने क्रोमबुक यूजर्स को भेजा मैसेज

9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए गूगल ने क्रोमबुक यूजर्स को एक मैसेज भेजा है, जिसमें बताया गया है कि वो अब Steam के जरिए गेम नहीं खेल पाएंगे. 1 जनवरी 2026 से वो स्टीम को लॉन्च नहीं कर पाएंगे और न ही कोई गेम इंस्टॉल कर सकेंगे. हालांकि, ये बीटा ऐप 31 दिसंबर 2025 तक सही से काम करेगा और यूजर्स इसका इस्तेमाल भी कर सकेंगे.

क्या है Steam?

बता दें कि Steam एक पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप पीसी यानी कम्प्यूटर पर खेले जाने वाले गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं, और गेम को रेंट लेने के साथ-साथ उसे खरीदकर डाउनलोड भी कर सकते हैं. Google ChromeBook में यूजर्स Steam के जरिए 99 अलग-अलग गेमिंग टाइटल खेल सकते हैं, जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पैटिबल है. लेकिन 1 जनवरी 2026 से क्रोमबुक यूजर्स को स्टीम का सपोर्ट नहीं मिलेगा. हालांकि, यूजर्स 1 जनवरी से इन गेम्स को Android प्लेटफॉर्म पर खेल सकेंगे. इसके लिए उन्‍हें स्टीम की जगह गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करना होगा.

इसे भी पढें:-कानपुर में किन्नर व उसके भाई की हत्या, सड़ा- गला शव देख रो पड़ी मां, पुलिस बोली- चार दिन पहले हुई यह वारदात

Latest News

‘तुम पर नाज है…,’ Sanjay Dutt ने बेटी त्रिशाला को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version