दमदार प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले के साथ HP ने लॉन्‍च किया अपना नया लैपटॉप

Must Read

लैपटॉप ब्रांड HP ने भारत में अपना नया लैपटॉप (Laptop) सीरीज HP Envy x360 15 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार, यह लैपटॉप (Laptop) 13th-जेन इंटेल कोर CPU और AMD Ryzen 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस है. एचपी के इस लैपटॉप में OLED डिस्प्ले के साथ IMAX Enhanced का सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह लैपटॉप 16 GB के साथ आता है.

HP Envy x360 15 की कीमत 
आपको बता दें कि HP Envy x360 15 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 78,999 रुपये है.

HP Envy x360 15 की स्पेसिफिकेशन

HP Laptop की नई Envy x360 सीरीज IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले सर्टिफिकेशन वाला पहला मॉडल है। सीरीज में 13वीं जनरेशन के Intel Core i7 CPU या AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ-साथ NVIDIA GeForce RTX 3050 या AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड मिलता है. Laptop 16 GB तक LPDDR5 रैम से लैस हैं.

बता दें कि नए HP Envy x360 15 सीरीज Laptop में आईसेफ सर्टिफिकेशन के साथ 15.6 इंच OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. इनमें विंडोज हैलो फेस रिकग्निशन के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा और आईआर फेस रिकग्निशन सेंसर भी दिया गया है. इस Laptop में कीबोर्ड पर एक फिजिकल इमोजी मेनू और एचपी क्विक ड्रॉप टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस Laptop में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6ई सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ए3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया हैं.

Latest News

कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती है, जबकि भाजपा देश के प्रत्येक नागरिक को सक्षम बनाने का करती है काम: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने...

More Articles Like This