Meta Big Action: आज के समय में सोशल मीडिया पर बढ़ते फ्रॉड को लेकर Meta ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मेटा ने उन हजारों Facebook पेज और अकाउंट बैन कर दिए हैं, जिनके जरिए फाइनेंशियल फ्रॉड किए जा रहे थे. खास तौर पर ये अकाउंट्स भारत और ब्राजील के यूजर्स को टारगेट कर रहे थे.
दरअसल, मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म्स-फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं. इन्हीं प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल्स फ्रॉड करते हैं. इस बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्कैमर्स एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डीपफेक वीडियो शेयर करके यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे थे. वहीं, इन्वेस्टमेंट ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए वो लोकप्रिय क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी, और बिजनेसमैन आदि के डीपफेक वीडियो का सहारा ले रहे थे.
23,000 फेसबुक अकाउंट्स-पेज बैन
ऐसे में मेटा ने अकाउंट्स और पेज बैन करने के अलावा यूजर्स को इस तरह के फर्जी वीडियो और पोस्ट से बचने की सलाह दी है. मेटा ने एक्शन लेते हुए 23,000 फेसबुक अकाउंट्स और पेज को बैन करने का फैसला किया है. ये सभी अकाउंट्स और पेज फाइनेंशियल फ्रॉड में संलिप्त पाए गए थे.
आगे भी जारी रहेगी मेटा की कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान मेटा ने कहा है कि वो आगे भी इस तरह ही कार्रवाई करना जारी रखेगा, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाया जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्यां 375 मिलियन यानी 37 करोड़ से भी ज्यादा है.
Meta AI
साथ ही आपको ये भी बता दें कि मेटा ने हाल ही में अपने AI टूल का स्टैंड अलोन ऐप Meta AI लॉन्च किया है, जिसमें Google Gemini AI, ChatGPT, Grok, Claude जैसे फीचर्स मिलेंगे साथ ही आप इसे आसानी से इंटरैक्ट भी कर पाएंगे. दरअसल, पहले मेटा एआई को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. अब यूजर्स बिना इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भी इसे यूज कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें टू-वे वर्बल कम्युनिकेशन, डिस्कवर फीड जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
इसे भी पढें:-ब्रिटेन की संसद में चर्चा का विषय बना भारत-पाकिस्तान संघर्ष, सांसदों ने जताई चिंता, कही ये बात