बीच रास्ते में खराब हो गई ट्रेन, लगाना पड़ा धक्का; देखिए वायरल वीडियो

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Train Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. कई बार ये वीडियो किसी बड़ी लापरावाही के होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है. यहां पर रेलवे कर्मचारी अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन को धक्का देते दिख रहे हैं. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.

बताया जा रहा है कि रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन अचानक पटरियों के बीच खराब हो गई. इसके बाद रेल के कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन पर लाया गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने बॉबी देओल से अपनी ‘शर्मनाक’ वीडियो डिलीट करने को कहा, बोले-‘बॉबी वो वीडियो डिलीट कर देना…’

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का ये पूरा मामला बताया जा रहा है. यहां पर सुल्तानपुर की ओर से आ रही डीपीसी ट्रेन लखनऊ की ओर जा रही थी. इस दौरान स्टेशन के आउटर पर ट्रेन खड़ी हो गई. मेन लाइन पर ट्रेन के खराब हो जाने के कारण कई अन्य ट्रेनें प्रभावित होने लगी. देर तक कोशिश के बाद भी अधिकारियों की डीपीसी ट्रेन ठीक ना हो सकी.

जब देर तक ट्रेन नहीं ठीक हुई तो रेलवे के कर्मचारियों ने ही इस ट्रेन को धक्का मारा और ट्रेन को मेन लाइन से हटाककर लूप लाइन पर खड़ा कर दिया. इसका वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब इसका वीडियो खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है.

Latest News

Pahalgam Attack: पाक को एक और झटका, भारत ने सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाया ब्रेक

India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रहा है. इसी कड़ी...

More Articles Like This

Exit mobile version