Hema Malini: महाशिवरात्रि के मौके पर इस्कॉन मंदिर में हेमा मालिनी ने की पूजा-अर्चना, वायरल हुआ वीडियो

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hema Malini: आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम है. शिव जी के मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है. चारों तरफ भोले के भक्त उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं. वहीं, फिल्मी जगत की ड्रीम गर्ल और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी महाशिवरात्रि के मौके पर उज्जैन स्थित इस्कॉन मंदिर में माथा टेका. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस ने की पूजा-अर्चना

बीजेपी की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी भी महाशिवरात्रि पर शिव की भक्ति में डूबी नजर आईं. उन्होंने इस्कॉन मंदिर में भगवान की पूजा की. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पूजा की थाली लेकर भगवान की आरती करते नजर आ रही हैं. इस दौरान हेमा मालिनी ने मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ था. इस लुक में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं. आप भी देखें वीडियो…

 

पति धर्मेंद्र करते हैं हेमा मालिनी का सपोर्ट

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा मालिनी का बहुत सपोर्ट करते हैं. पति की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था, “परिवार हर समय मेरे साथ है.” उन्होंने ये भी कहा, “उनकी वजह से, मैं यह करने में सक्षम हूं, वे मुंबई में मेरा घर देख रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं. मैं आती हूं और वापस चला जाती हूं. मैं जो कुछ भी कर रही हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं, इसलिए वह मेरा समर्थन करते हैं और वह मथुरा भी आते हैं.”

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version