The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो को मिली बड़ी सफलता, जश्न में झूमे कॉमेडियन

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

The Great Indian Kapil Show: एक बार फिर फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने गैंग के साथ धमाल मचाने आ गए हैं. उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) अब 192 देशों में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. दुनियाभर में कपिल के शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो की बड़ी सफलता के बाद कपिल खुशी से झूम उठे. उन्होंने सक्सेस का जश्न अपने अंदाज में मनाया. उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सिंगिंग करते नजर आए कपिल

बता दें कि कपिल का ये शो 30 मार्च को शुरू हुआ. इस शो के 2 एपिसोड अभी तक स्ट्रीम किए जा चुके हैं. दोनों एपिसोड ने वर्ल्डवाइड धमाल मचा दिया. शो की सफलता के बाद कपिल ने एक खास अंदाज में जश्न मनाया. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फेवरेट गाना ‘गुलाबी आंखे’ गाते नजर आ रहे है.

उनके इस गाने पर पूरी ऑडियंस एंजॉय करती दिखी. वहीं, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर भी कपिल के साथ झूमते नजर आए. कपिल ने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘जब आप ग्लोबली ट्रेंड कर रहे हों तो पार्टी तो बनती है’. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो…

 

यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट

कपिल शर्मा के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप अपनी टीम के बिना कुछ भी नहीं हैं खासतौर पर सुनील ग्रोवर के बिना. दूसरे ने लिखा-सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो का हीरा है. तीसरे ने लिखा- सुमोना और चंदु को भी वापस लाओ.

Latest News

Satyapal Malik: नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह लंबे...

More Articles Like This

Exit mobile version