Etawah News: इटावा लायन सफारी में पांचवें शावक की भी मौत, प्रशासन के फूले हाथ पांव

Must Read

इटावा/ शिवांग तिमोरी: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ खबर सामने आई है, यहां पर इटावा लायन सफारी में शेरनी सोना के पांचवे शावक की मौत हो गई है. सावक की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इससे पहले 4 सावकों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार कल 12 अगस्त को पांचवे भालू कूनी की भी मौत हो गई. लगातार सावकों की मौत से प्रशासन के हाथ पांव फूले हैं. आपको बता दें कि शेरनी सोना ने 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच 5 शावकों को जन्म दिया था. जुलाई के ही महीने में सोना के 4 शावकों की मौत हो गई थी.

लापरवाही के कारण हो रही मौत
सोना के सावकों पांचों सावकों की मौत के पीछे सफारी प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि आईबीआरआई की प्रेगनेंसी रिपोर्ट को नजर अंदाज करना सफारी प्रबंधन को मंहगा पड़ा है.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This