बालों को बनाना है घना और चमकदार,  तो एलोवेरा हेयर पैक का करें इस्तेमाल, जानिए बनाने का तरीका

Aloevera Pack For Hair: बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग कई महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप अपने हेयर केयर रूटीन में एलोवेरा जेल को शामिल कर बालों से जुड़ी कई समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते है. एलोवेरा जेल एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार है. आप अगर चाहे तो एलोवेरा जेल से घर पर ही हेयर पैक बना सकते हैं. जो आपके बालों को घना और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं…

ये भी पढ़े:- Skin Care Tip: कोरियन महिलाओं जैसी चाहिए स्किन, तो ये घरेलू फेसपैक करें इस्तेमाल

एलोवेरा और दही का हेयर मास्क

इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को चमकदार और मजबूत बना सकते हैं. एलोवेरा और दही से हेयर पैक बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और  इसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं. आप इस मिश्रण में एक चम्मच जैतून का तेल भी मिला लें. इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, कुछ देर बाद पानी से धो लें. आप हफ्ते में इस पैक का इस्तेमाल एक बार कर सकते हैं.

एलोवेरा और मेथी का मास्क

एलोवेरा और मेथी से हेयर पैक बनाने के लिए रात भर मेथी को भिगो दें. अगले दिन मेथी के दानों को ब्लेंड करके पेस्ट बना लें और इसमें तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और मिश्रण को हेयर मास्क की तरह लगाएं. लगभग 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें. इसे नियमित रूप से लगाने से बालों को मजबूती मिलती है.

Latest News

श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंथन’ का कान क्लासिक खंड में विशेष प्रदर्शन, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पूरी टीम को किया याद

Entertainment News, अजीत राय: भारत के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने 77 वें कान फिल्म समारोह के कान क्लासिक...

More Articles Like This

Exit mobile version