Father’s Day 2024: फादर्स डे पर अपने पापा को भेजें ये शानदार शायरी, हो जाएंगे इमोशनल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Father’s Day 2024: कहते हैं कि जिसका त्याग समझ आ जाए, वो मां होती है और जिसका त्याग समझ न आए, वो पिता होता है. एक पिता ही होता है, जो अपने बच्चों की खुशी के लिए हर जंग लड़ने को तैयार हो जाता है. वैसे तो हर दिन मां-बाप के लिए समर्पित है, लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए दुनियाभर में मदर्स डे और फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल फादर्स डे आज 16 जून को मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस दिन अपने पापा के साथ खुशियां बांटना चाहते हैं, तो ये चुनिंदा शायरी भेजकर उन्हें शुभकामनएं दे सकते हैं…

फादर्स डे शायरी

1. मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !

2. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.
I Love You Papa !

3. हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं.
Happy Father’s Dear Day !

4. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है.
फादर्स डे की बधाई पापा !

5. पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है .
Happy Father’s Day Dear Papa !

6. दुनिया के तानों ने जब-जब
मुझे गिराने की कोशिश की
पिता के मजबूत हाथों ने
थामा है हाथ मेरा.
Happy Father’s Day !

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi Statue: दुनिया के हर कोने में बापू की छाप, इन देशों में भी लगी है महात्मा गांधी की प्रतिमा

7. खुशियों से भरा पल होगा
जीवन में सुनहरा कल होगा
मिलेगी कामयाबी उन्हें
जिनके सिर पर पिता का हाथ होगा.
फादर्स डे की बधाई डियर पापा !

8. मैंने भगवान को नहीं देखा
लेकिन जब भी मैं
अपने पिता को देखता हूं,
मेरा सर मेरे भगवान के सामने
झुक जाता जाता है.
Happy Father’s Day Dear Papa !

9. भले ही एक लड़की
अपनी पति की रानी न हो,
लेकिन अपने पिता के लिए
वो हमेशा एक राजकुमारी होती है.
Happy Father’s Day Dear Papa !

10. जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती.
Happy Father’s Day Dear Papa !

Latest News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर ताइवान के आसपास किया सैन्य अभ्यास, बरसाए गोला बारूद

China: विस्‍तारवादी नीतियों के चलते चीन अपने पड़ोसी देश का दुश्‍मन बन बैठा है. वह अपनी हरकतों से बाज...

More Articles Like This