वृंदावन में बड़ा हादसा, बांके बिहारी मंदिर के पास घर की छत गिरने से 5 की मौत 4 घायल

Must Read

Mathura News: कान्हा की नगरी मथुरा में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर घर की छत गिर गई. छत गिरने से मलबा के अंदर कुछ लोग दब गए. आनन फानन में वहां से उनको निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने के साथ ही पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मलबे के नीचे दबने से चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

श्री बांके बिहारी मंदिर के पास हुआ हादसा
आपको बता दें यह हादसा श्री बांके बिहारी मंदिर से कुछ ही दूरी पर हुआ है. इस मंदिर में रोजाना सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस हादसे में मृतकों और घायल हुए लोगों में कुछ श्रद्धालु भी थे, जो काफी दूर से बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए थे. इसमें शिव नारायण अपने परिवार के साथ बांके बिहारी के दर्शन के लिए कानपुर से आए थे, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था. इस हादसे में मलबे में दबकर शिव नारायण की पत्नी गीता की मौत हो गई और उनकी बेटी अनामिका गंभीर रुप से घायल है.

हादसे में बिखर गया अरविंद का परिवार
इस हादसे में पंजाब की आकांक्षा भी गंभीर रुप से घायल है और उनकी मां अंजू की मौके पर ही मौत हो गई. इसी में कानपुर के अरविंद भी अपने परिवार सहित आए थे, इस हादसे ने कानपुर के अरविंद का परिवार भी बिखेर दिया. अरविंद के पत्नी की मौत हो गई और उनकी बेटी बुरी तरह घायल है.

यह भी पढ़ें-


Bindeshvar Pathak: 80 साल की उम्र में बिंदेश्वर पाठक ने ली अंतीम सांस, कल होगा अंतिम संस्कार

Latest News

CM योगी ने काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। यह उनकी...

More Articles Like This