Relationship Tips: महंगे गिफ्ट छोड़िए साहब! अपनाएं ये आसान टिप्स, झट से मान जाएगी नाराज प्रेमिका!

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Relationship Tips: जिस रिश्ते में प्रेम होता है, वहां पर तकरार होना आम बात है. चाहें वो रिश्ता भाई बहन का हो या फिर पति पत्नी का. हर रिश्ते में प्रेम और लड़ाई एक आम बात है. कई बार रिश्ते में कुछ चीजें एक-दूसरे को परेशान करने लगती हैं. अगर इन सारी चीजों को समय रहते नहीं ठीक किया गया तो रिश्ते में भ्रम बढ़ जाता है. ऐसे में कई रिश्ते इस वजह से टूटने के कगार पर चले जाते हैं.

अगर आपकी प्रेमिका आपसे किसी कारण से नाराज है तो उसको समय पर मनाना काफी महत्वपूर्ण है. कई बार ऐसा होता है कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण उसे कुछ बुरा लग गया हो, जिस वजह से वो नाराज हो. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नाराज प्रेमिका को शांत करने के लिए कौन से टिप्स आजमाने चाहिए.

बात करनें की करें कोशिश

अगर आपकी प्रेमिका आपसे नाराज है तो संभव है कि आपकी कोई बात उसे बुरी लगी हो. ऐसे में आपको सबसे पहले उसकी नाराज़गी का कारण समझना है. कई बार प्रेमी अपनी प्रेमिका से माफी मांगकर निकल लेते हैं, जो वास्तव में सही नहीं है. अगर आपको अपनी प्रेमिका की नाराजगी का कारण नहीं पता है तो आपके माफी मांगने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. इस वजह से सबसे पहले आपको एक-दूसरे के साथ बातचीत की आवश्यकता है. बात करने से पता चलता है कि किस वजह से आपकी प्रेमिका आपसे नाराज है.

बात करना ना करें बंद

कई बार देखने को मिलता है कि नाराज़ होने के बाद वे एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं. ये सामान्य गलती अधिकांश कपल करते हैं. उनको लगता है कि चीजें कुछ समय में खुद से ठीक हो जाएंगी. हालांकि, ऐसा होता नहीं है. कोशिश करें की बात बंद करने की जगह अपने पार्टनर से पूछें की उसकी नारजगी का कारण क्या है. इस समय, पूरी सब्र के साथ एक-दूसरे को सुनें और समझें. ऐसा करने से दोनों के बीच में समस्या का समाधान होगा.

खराब शब्दों का ना करें प्रयोग

जहां प्यार है वहां पर तकरार होना आम बात है. अगर प्रेम के संबंध में अहंकार आने लगा तो रिश्ते को खराब होने में समय नहीं लगेगा. अगर आप अपनी नाराज प्रेमिका से बात कर रहे हैं तो महत्वपूर्ण है कि आप भाषा का विशेष ध्यान दें. बातचीत के दौरान हिंसात्मक शब्दों का उपयोग न करें. अपनी भाषा को बहुत संयमित रखें. कई बार बातों ही बातों में लोग परिवार की पृष्ठभूमि, आर्थिक स्थिति के बारे में बात करने लगते हैं, जिससे रिश्ते में खटास आने लगती है.

मांफी मांग कर सुलाझा लीजिए मामला

नाराज होने की वजह चाहें कुछ भी हो, कुछ ईमानदारी से माफी मांगकर सुलझा सकते हैं. अगर आप सच में रिश्ते को बचाना चाहते हैं और रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं तो पूरी तरह से माफी मांगें. माफी मांगने के साथ उनसे अच्छे आचरण के साथ बात करें और एक डेट पर लेकर जरूर जाएं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: पिकनिक मनाने गई लड़कियों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि पार्टी का मजा पड़ा फीका, कैमरे में कैद हुई घटना

More Articles Like This

Exit mobile version