सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजी राखी, लोगों ने बताया नया ड्रामा

Must Read

Seema Haider Rakhi Video: अपने प्यार के लिए पति और अपना मुल्क छोड़कर भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. इसी बीच अब सीमा ने एक और ड्रामा कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. हिंदी सिनेमा के बाद अब सीमा हैदर राजनीति में अपनी पहुंच बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. दरअसल, सीमा ने अचानक से कुछ ऐसा किया है, जिससे पूरा देश सोच में पड़ गया है कि आखिर सीमा करना क्या चाहतीं हैं. स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने, हरियाली तीज का व्रत रखने के बाद अब सीमा ने राखी पर भी सुर्खियों में बने रहने की पुरी तैयारी कर ली है.

इन प्रमुख लोगों को सीमा ने भेजी राखी
आपको बता दें कि अब राखी पर सीमा हैदर पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, RSS प्रमुख मोहन भागवत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राखी भेजने की तैयारी कर रहीं हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के दो नए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में राखी का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ बज रहा है और सीमा पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत के लिए राखी पैक करते हुए लिफाफों पर इन प्रमुख लोगों के नाम दिखाते हुए नजर आ रही हैं.


जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जिंदाबाद
वहीं, दूसरे वीडियो में सीमा राखी पोस्ट करते हुए कह रहीं हैं, “जय श्री राम नरेंद्र भाई मोदी जी! डॉक्टर मोहन भागवत जी, राजनाथ सिंह जी, योगी आदित्यनाथ जी, अमित शाह जी, ये हमने कर दी राखी पोस्ट. पहले से इसलिए पोस्ट कर दी है ताकि रक्षाबंधन वाले दिन हमारे भारत के वीर भाईयों को मिल जाए. जिनके कंधों पर ये देश है. मैं बहुत खुश हूं. जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जिंदाबाद.”

यह भी पढ़ें-

फ्लाइट में देवानंद को होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This