Sony ने लॉन्च किए 13 प्रोफेशनल TV मॉडल्स, जाइंट स्क्रीन की कीमत 1 से 7 लाख तक

Tech News: हाल ही में सोनी ने BZ40L, BZ35L और BZ30L सीरीज का 13 BRAVIA 4K HDR मॉडल लॉच किया है. इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. 43 इंच से 85 इंच तक के साइज को कवर करने वाले ऑप्शन के और हाई-एंड, मिड-रेंज और स्टैंडर्ड आवश्यकताओं के साथ यह आपकी हर डिमांड को पूरा करने में सक्षम है. सभी अवेलेबल मॉडल्स में ईजी कॉन्फिगरेशन के लिए वन स्टेप प्री-सेट सेटिंग की सुविधा दी गई है. इसमें प्रो मोड टेक्निक, इक्वल बेजल डिजाइन, पोर्ट्रेट और टिल्ट माउंटिंग इंस्टॉलेशन के ऑप्शन के साथ ही मल्टी-डिस्प्ले इंस्टॉलेशन सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है.

BRAVIA BZ40L
इस सीरीज में FW-85BZ40L (85 inch), FW-75BZ40L (75 inch), FW-65BZ40L (65 inch) और FW-55BZ40L (55 inch) मॉडल्स अवेलेबल हैं. इनकी कीमत लगभग 7 लाख, 5 लाख, 3 लाख और 2.25 लाख रुपये हैं. X1 प्रोसेसिंग के साथ 700 nits की पीक ब्राइटनेस और 47% हेज के साथ एंटी-रिफ्लेक्शन (FW-85BZ40L को छोड़कर, जिसमें 650 nits की पीक ब्राइटनेस और 58% हेज है) डिस्प्ले पैनल इसकी खासियत है. इसमें अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और उपयोग में आसानी के लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती भी है.

BRAVIA BZ35L
इस सीरीज में FW-75BZ35L (75 inch), FW-65BZ35L (65 inch) और FW-55BZ35L (55 inch) मॉडल्स अवेलेबल हैं. इनकी कीमत लगभग 4.50 लाख, 2.50 लाख और 2 लाख रुपये हैं. ज्यादा स्टोरेज और X1 प्रोसेसर के साथ 550 nits की पीक ब्राइटनेस इसकी खासियत है. इस सीरीज में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और उपयोग में आसानी के लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

BRAVIA BZ30L
इस सीरीज में FW-85BZ30L (85 inch), FW-75BZ30L (75 inch), FW-65BZ30L (65 inch), FW-55BZ30L (55 inch), FW-50BZ30L (50 inch) और FW-43BZ30L (43 inch)मॉडल्स अवेलेबल हैं. इनकी कीमत लगभग 5 लाख, 3.50 लाख, 2 लाख, 1.50 लाख, 1.25 लाख और 1 लाख रुपये हैं.

यह भी पढ़ें-

बैटरी है या जनरेटर! FOSSIBOT ने लॉन्च किया शानदार फीचर के साथ 16500MAH बैटरी वाला स्मार्टफोन

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version