कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्रियों को हो रही परेशानी

Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railways: सर्दी का सितम तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब भयंकर कोहरे की मार पड़ने लगी है. घने कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ा है. आपको बता दें कि कोहरे के कहर ने ट्रेनों की रफ्तार और हवाई यातायात पर भी असर डाला है. धुंध के चलते कई ट्रेनों का परिचलन प्रभावित हुआ है. ऐसे में रेल यातायात सुचारू करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इस बाबत दिल्ली हवाईअड्डे ने बाकायदा एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि विमानों को टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान CAT III मानकों का अनुपालन न करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि एयरलाइन के संपर्क में रहें. जानकारी लेकर ही घर से यात्रा पर निकलें.

ये है देर से चल रही ट्रेनों की लिस्ट
जानकारी के अनुसार पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12801) लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची. वहीं, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ( गाड़ी सं. 12303) 5 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति (गाड़ी सं. 12451) 4 घंटा 18 मिनट, इलाहबाद-नईदिल्ली-प्रयागराज (गाड़ी सं. 12417) 4 घंटा 22 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12225) 6 घंटा 37 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (गाड़ी सं. 12367) 4 घंटा 19 मिनट, गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12398) 1 घंटा 56 मिनट और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (गाड़ी सं. 12423) 1 घंटा 09 मिनट की देर से, दुर्ग-निजामद्दीन संपर्क क्रांति (गाड़ी सं. 12823) 5 घंटा 20 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12615) 47 मिनट, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना ( गाड़ी सं. 12723) 2 घंटा 05 मिनट, हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12155) 3 घंटा 3 मिनट, खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 11841) 5 घंटा लेट 53 मिनट और वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (गाड़ी सं.12779) 2 घंटा 26 मिनट की देरी से पहुंची.

इसके अलावा आजमगढ़- नई दिल्ली, कैफियत एक्सप्रेस (गाड़ी सं.12225), भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12367), संपूर्णक्राति एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12393), शिवगंगा एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12559), हावड़ा नई दिल्ली राजधानी (गाड़ी सं. 12301), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (गाड़ी सं. 12423), दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12823), सियालदाह नई दिल्लील राजधानी (गाड़ी सं. 12313), वास्को् निजामुद्दीन गोवा एक्साप्रेस (गाड़ी सं. 12779), चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12615), पुणे निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12263), तमिलनाडु एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12621) हैदराबाद नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12723), हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 12155), खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 11841), जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी (12426), झेलम एक्सप्रेस (11078), गोल्डरन टेंपल एक्सप्रेस (गाड़ी सं 12904) देर से चल रही हैं.

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में आज घना कोहरा छाया रहा. धुंध के कारण कई हिस्सों में विजिबिलिटी कम रही. इससे आज यातायात भी प्रभावित रहा. वहीं, सुबह आफिस जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें, तो कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं, कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं. आपको बता दें कि कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने उड़ानों को लेकर बयान जारी किया है.

इन राज्यों में अलर्ट जारी
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में ठंड का कहर और बढ़ सकता है. इसी बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कई उत्तरी क्षेत्रों को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस मामले में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है. केंद्र का कहना है कि इन क्षेत्रों में कई इलाकों और यूपी में कुछ स्थानों पर बहुत घने कोहरे का कहर पड़ने का अनुमान है. वहीं, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर कोहरे का सितम जारी रहने की संभावना है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version