Vande Bharat Express की एक कोच की बैटरी में अचानक लगी आग, जांच में जुटे अधिकारी

विदिशा: मध्यप्रदेश के कुरवाई केथोरा स्टेशन पर आज सुबह भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की एक कोच की बैटरी में आग लग गई. इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. कोच के सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोच में लगी आग को बुझा दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन, से नई दिल्ली के निज़ामुद्दीन की ओर रवाना हुई, तो एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें- Kedarnath में बजेगी घंटी तो लगेगा जुर्माना, रील में नहीं दिल में बाबा को बसा के लौटेंगे भक्त

आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया जिससे कोच में लगी आग पर काबू पा लिया गया. एक अधिकारी ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आग बुझा दी गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं, फायर ब्रिगेड समय पर घटनास्थल पर पहुंच गई और 07:58 बजे आग पर काबू पा लिया गया.”

Latest News

Sarva Pitru Amavasya: आज सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये उपाय, वरना पितृ दोष से होंगे परेशान

Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या यानी अश्विन माह की अमावस्या के दिन पितरों की विदाई हो जाती है और...

More Articles Like This

Exit mobile version