Weather Update: IMD ने बताया कब मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून आने में कितनी देरी

Must Read

Weather Update: आईएमडी ने पुर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आज देश की राजधानी में हल्कि से भारी बारिश होने की संभावना है. देर शाम तक आज बारिश होने से राजधानी में पारा नीचे आएगा और लोगों को राहत मिलेगा. मौसम विभाग विज्ञान की माने तो ये चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण हो रहा है. उसके प्रभाव के कारण ही देश की राजधानी में कल शाम को बारिश हुई और रविवार को भी मौसम बने रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- Water Cooling Tips: आपके मटके में पानी नहीं हो रहा ठंडा तो करें तुरंत ये उपाय, भूल जाएंगे फ्रीज का प्रयोग

किन हिस्सों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के साथ आस पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. कुछ हिस्सों में हल्कि बारिश तो कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं मंगलवार से एक बार फिर से मौसम अपने तल्ख तेवर दिखाना शुरू करेगा.

लू पर मौसम विभाग ने किया अपडेट

देश के कई इलाकों में इस समय लू चल रही है. आलम ये है कि कई प्रदेशों में लू का येलो एलर्ट भी जारी है. मौसम विभाग ने इसको लेकर राहत भरी खबर दी है. दरअसल मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि मंगलवार से मौसम साफ होगा लेकिन लू नहीं चेलगी. इससे राहत मिलने जा रही है.

Latest News

वैष्णव आचार्यों की नजर में मनुष्य मलिक नहीं, बल्कि मुनीम है: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, सब प्रभु का है- 'जगत झूठा है '  यह...

More Articles Like This