नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में 6 अक्टूबर 2025 को द्वितीय फ्रेंड्स कप गर्ल्स फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेंड्स यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब (FUFC) द्वारा किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर की एनजीओ और वंचित वर्ग की 16 बालिका टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के ज़रिए बालिकाओं में आत्मविश्वास, समानता और सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित करना है.
उद्घाटन से पहले दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों स्वर्गीय श्री भाटिया जी और स्वर्गीय श्री रईस जी को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया और दिल्ली में फुटबॉल के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया.
मुख्य अतिथि अमित कुमार शर्मा, IRS, आयकर आयुक्त, दिल्ली नगर निगम (MCD) के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त, शाहदरा नार्थ जोन (MCD) के पूर्व DC एवं वर्तमान में CVO (NFL) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा एनजीओ बालिकाओं के लिए आयोजित यह टूर्नामेंट एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. फ्रेंड्स कप केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समावेश और सशक्तिकरण का आंदोलन है.”
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने भाग लिया और खिलाड़ियों को लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता 9 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें नॉकआउट मैचों के साथ एक विशेष ब्लाइंड फ़ुटबॉल प्रदर्शन मैच भी आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब से संबंधित पदाधिकारी सुधीर कुमार शर्मा, अजय कुमार, राकेश जिंसी, बिजेंद्र कुमार, भारत भूषण नौटियाल, मनोज नेवा, सुनील दत्त, श्री विक्रम सिंह नेगी, साक्षी चावला, प्रदीप अरोड़ा, लोकेश पांचाल, श्याम नाथ, राकेश सहगल आदि उपस्थित रहे.