Gulf of oman: ईरान और इजरायल के बीच हालिया तनाव के बाद बुधवार को ओमान की खाड़ी में ईरान और अमेरिका की नौसेना आमने-सामने आ गई. ईरानी मीडिया के मुताबिक, एक ईरानी नौसैनिक हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस फिट्जगेराल्ड को ईरानी समुद्री सीमा के पास पहुंचते देखा, जिसके बाद उसने उसे चेतावनी भी दी.
बता दें कि यह घटना ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में 12 दिन तक चले जंग के बाद ईरान और अमेरिका के बीच पहली सीधी मुठभेड़ मानी जा रही है. हालांकि उस दौरान तनाव में अमेरिका ने भी अपनी भूमिका निभाई थी. अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को निशाना बनाते हुए उसके तीन न्यूक्लियर प्लांट तबाह कर दिया था. अमेरिका ने ईरान परमाणु ठिकानों पर बी-52 बमवर्षकों से हमला किया था.
ईरान ने अमेरिकी जहाज को दी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ताजी घटना में ईरानी हेलीकॉप्टर ने अमेरिकी जहाज के ऊपर से उड़ान भरते हुए उसे इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी. इस दौरान अमेरिकी जहाज की तरफ से हेलीकॉप्टर को लक्ष्य बनाने की धमकी दी गई, जिसे ईरानी मीडिया ने तनावपूर्ण बातचीत बताया. वहीं, इसके जवाब में ईरानी नौसेना ने ऐलान किया कि हेलीकॉप्टर उनकी पूरी सुरक्षा में है, जिसके बाद अमेरिकी जहाज पीछे हट गया और दक्षिण दिशा में चला गया.
हालांकि इस दौरान यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अमेरिकी युद्धपोत ईरानी जलसीमा के कितने करीब था. वहीं, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस घटना पर देर शाम तक प्रतिक्रिया देने की बात कही है.
इसे भी पढें:-इजरायल को रोको… फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, गाजा में जंग को रोकने का किया आह्वान