पंचनाला में फटा बादल, बहे दो पुल, पांच मकान और सड़कें क्षतिग्रस्त

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, इसके अलावा दो पुल बह गए है. मौके पर वहां अधिकारी भी पहंच गए है. जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फट गया, जिससे इलाके के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है.

वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी है कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है.

बादल फटने से निजी व सरकारी भूमि को भी नुकसान हुआ है. बादल फटने से 2 पुल बह गए हैं. बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने की भी सूचना है. उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गया है. नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This

Exit mobile version