100MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ Honor का नया स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Must Read

Honor ने यूरोप में Honor 90 Lite Pro को लॉन्च कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारत में भी जल्‍द ही Honor की वापसी होने वाली है. Honor 90 Lite Pro को मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्‍च किया गया है. कंपनी ने Honor 90 Lite Pro को 6.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया है. Honor 90 Lite Pro के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है.  

कितनी है कीमत

कंपनी के अनुसार, Honor 90 Lite के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 249.99 यूरो यानी करीब 26,210 रुपये है. Honor 90 Lite Pro को तीन कलर ऑप्‍शन मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक कलर में खरीदा जा सकता है.

फोन की स्पेसिफिकेशन

Honor 90 Lite में एंड्रॉयड 13 के साथ MagicOS 7.1 है. इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में डुअल सिम के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इस स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है.

फोन का कैमरा

Honor 90 Lite Pro में तीन रियर कैमरे दिये गये हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 100 मेगापिक्सल का कैमरा है. दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. कैमरे के साथ 10x डिजिटल जूम मिलता है. Honor 90 Lite Pro में फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

Honor 90 Lite Pro की कनेक्टिविटी 

Honor 90 Lite Pro में 4G, 5G डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट है. इस स्‍मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 35W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Latest News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर ताइवान के आसपास किया सैन्य अभ्यास, बरसाए गोला बारूद

China: विस्‍तारवादी नीतियों के चलते चीन अपने पड़ोसी देश का दुश्‍मन बन बैठा है. वह अपनी हरकतों से बाज...

More Articles Like This