Makeup Tips: इन दिनों नो मेकअप लुक का है ट्रेंड, ट्राई करने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

No Makeup Look: आजकल नो मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है. ज्‍यादातर महिलाएं हैवी मेकअप की जगह नो मेकअप लुक को कैरी करना ज्यादा पसंद करती हैं. नो मेकअप लुक कैरी करने से चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, साथ ही यह हर कार्यक्रम के लिए परफेक्ट भी होता है. नो मेकअप लुक कैरी करना भी बेहद आसान है. इसके लिए ज्‍यादा प्रोडक्‍ट की जरूरत नहीं पड़ती है. नो मेकअप लुक कैरी करना पसंद तो हर किसी को होता है, लेकिन इसे सही तरीके से कैरी करना किसी किसी को पता है. ऐसे में अगर आपको भी नो मेकअप लुक पसंद हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनका ध्यान आपको नो मेकअप लुक कैरी करते वक्त रखना है.

फाउंडेशन करे अवॉयड
अगर आपको नो मेकअप लुक पसंद है और कैरी करना चाहती हैं तो आप सबसे पहले फाउंडेशन से दूरी बना लें. दरअसल, फाउंडेशन लगाने क बाद इसकी मोटी लेयर अलग से दिख जाती है, जो आपके नो मेकअप लुक को खराब कर सकती है.

कंसीलर का यूज
नो मेकअप कैरी करने के लिए आप फाउंडेशन की बजाय कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाएंगे और पता भी नहीं लगेगा कि आपने चेहरे पर कोई दाग धब्‍बे हैं. 

प्राइमर का करें इस्‍तेमाल
नो मेकअप लुक में प्राइमर का इस्‍तेमाल बेहद जरूरी होता है. प्राइमर लगाने से स्किन ग्लो करती है. इसे लगाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि इसकी लेयर ज्यादा मोटी ना होने पाए.

हल्‍के रंग का ब्लश लगाएं  
हल्‍का सा ब्‍लश नो मेकअप लुक को पूरा करती है. इसि‍लए अपने नो मेकअप लुक को पूरा करने के लिए हल्के रंग का ब्लश लगाएं. ध्यान रखें कि इसकी मात्रा ज्यादा ना हो.

काजल का यूज
काजल आंखों की सुंदरता को बढ़ा देती है. अगर आप नो मेकअप लुक में काजल का इस्‍तेमाल करेंगी तो इससे आपकी आंखों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाएगी. वरना आंखें सूजी-सूजी दिखेंगी.

न्यूड लिपस्टिक
नो मेकअप लुक में न्यूड लिपस्टिक की अहम रोल होता है. अगर आप चाहें तो लाइट पिंक कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. 

ये भी पढ़े:-

Black Paper: किचन में छुपा है हमारे सेहत का राज, ब्‍लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ कैंसर में भी मददगार   

Latest News

Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर भी हो रहे हमले, भारत सरकार ने जारी की एजवाइजरी

Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version