Thailand Train Accident: थाईलैंड में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गई है. बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माण कार्य में लगी विशाल क्रेन गिर गई. इस टक्कर के कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और मौके पर चीख- पुकार मच गई. पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई.
पटरी से नीचे उतर गए ट्रेन के डिब्बे
इलाके में एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर गुजर रही ट्रेन के डिब्बों पर जा गिरी. क्रेन के गिरने का झटका इतना तेज था कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. टक्कर के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई. हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक जान-माल का काफी नुकसान हो चुका था.
अब तक 22 लोगों की मौत, 30 गंभीर
स्थानीय पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने पुष्टि की है कि अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. 30 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बचाव दल अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह ट्रेन राजधानी बैंकॉक से रवाना हुई थी और उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी.
निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी
बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. प्राथमिक जांच में निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्रेन और ट्रेन की टक्कर से डिब्बों की छतें अंदर की ओर धंस गईं, खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और लोहे का ढांचा बुरी तरह मुड़ गया. कई यात्री मलबे में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए मेडिकल टीमें और बचावकर्मी भारी मशीनों और उपकरणों की मदद ले रहे हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण
क्रेन और ट्रेन के आपस में बुरी तरह उलझे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हादसा एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
इसे भी पढ़ें. BJP के नेता वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग से हड़कंप, लुटियंस जोन में उठती लपटों से मची अफरा-तफरी