दिसंबर 2025 में ऑटो सेल्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, कार और बाइक की बिक्री ऑल-टाइम हाई पर पहुंची

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Auto Sales December 2025: दिसंबर महीने में देश के ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. पैसेंजर वाहनों से लेकर दोपहिया वाहनों तक की बिक्री में मजबूत उछाल दर्ज किया गया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में थोक पैसेंजर वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 27% की वृद्धि हुई है. दिसंबर 2025 में कुल 3,99,216 पैसेंजर वाहनों की बिक्री दर्ज की गई, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के 3,14,934 यूनिट्स के मुकाबले 26.8% अधिक है.

दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट में जबरदस्त उछाल

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 39% बढ़कर 15,41,036 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 11,05,565 यूनिट्स थी. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 17% बढ़कर 61,924 यूनिट्स रही है, जो कि दिसंबर 2024 में 52,733 यूनिट्स थी. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर अवधि (FY26 की तीसरी तिमाही) में पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री 12.76 लाख यूनिट्स रही है. यह बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20.6% का इजाफा हुआ है.

पैसेंजर व्हीकल बिक्री और निर्यात ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच देश में कुल पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री 44.90 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊँचा वार्षिक स्तर है. इस दौरान सालाना आधार पर करीब 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं इसी अवधि में भारत से 8.63 लाख पैसेंजर वाहनों का निर्यात किया गया, जो अब तक का सबसे बड़ा निर्यात आंकड़ा माना जा रहा है. इसमें सालाना आधार पर 16% की मजबूत वृद्धि हुई है. सियाम के अनुसार, इस तेजी के पीछे आयकर में कटौती, GST 2.0 और आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती जैसे कदमों का बड़ा योगदान रहा है, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा और खरीदारी की धारणा मजबूत हुई है.

यह भी पढ़े: राँची में यूथ कॉन्क्लेव–2026 का भव्य आयोजन, 100 फुटबॉल टीमों को मिला प्रोत्साहन

Latest News

सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और रक्षा मंत्री ने वीरों के साहस और बलिदान को किया सलाम

Armed Forces Veterans Day: सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह...

More Articles Like This

Exit mobile version