मथुरा: यूपी के मथुरा से गैस रिसाव की खबर सामने आई है. रविवार सुबह महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस हो गई. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. गैस फैलने से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा. फैक्ट्री के बगल में रह रहे एक परिवार के आधा दर्जन लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस ने मकान में रह रही वृद्ध महिला को रेस्क्यू कर दूसरे मकान में शिफ्ट कराया. पुलिस ने एक-एक किलोमीटर पहले यातायात रोक दिया, जिसे एक घंटे बाद शुरू किया गया.
आइस फैक्ट्री से होने लगा अमोनिया गैस का रिसाव
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड के वेस्ट प्रताप नगर स्थित रिहायशी इलाके में कान्हा आइस फैक्ट्री है. रविवार सुबह करीब 8:30 बजे फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. गैस पूरे इलाके में फैल गया, इससे अफरा-तफरी मच गई.।सांस लेने में परेशानी होने पर लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. इस सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी
कुछ ही देर में सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डा.अजय कुमार, अग्निशमन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने करीब एक किलोमीटर दोनों तरफ से आवागमन को रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर फैक्ट्री के बगल में बीमार बुजुर्ग महिला शांति चतुर्वेदी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और दूसरे मकान में ऑक्सीजन लगवा कर शिफ्ट कराया. मकान में रहने वाले एक परिवार के आजा दर्जन लोग भी भयवश घर छोड़कर बाहर निकल गए. लोगों ने बताया कि तीन दिन से गैस का रिसाव हो रहा था.
सिटी मजिस्ट्रेट ने शुरु कराई जांच
गोविंद नगर निवासी आइस फैक्ट्री का मालिक राजेंद्र चौधरी पुरानी पाइप लाइनों को ठीक नहीं करा रहे थे. रविवार की सुबह गैस रिसाव के बाद बड़ा हादसा होने से बच गया. करीब 1 घंटे बाद गैस का प्रभाव कम होने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारु कराया. सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने घटना की जांच शुरू करा दी है.