लॉन्च हुआ नील नितिन मुकेश का ‘तू मेरी आशिकी’ म्यूजिक वीडियो, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने की शिरकत

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर मुकेश के जन्म शताब्दी के अवसर पर “म्यूजिक गैराज” की ओर से मुंबई के चिलिन किचन एंड बार में  ‘तू मेरी आशिकी’ का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने शिरकत की. कार्यक्रम में नील नितिन मुकेश और श्रेया शर्मा भी मौजूद रहीं.

महान सिंगर मुकेश (Mukesh) की जन्म शताब्दी (100वें) वर्ष के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश का पहला सॉन्ग धूम मचाने आ गया है. ‘तू मेरी आशिकी’ में नील के साथ श्रेया शर्मा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. यह गाना म्यूजिक गैराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव है. ‘तू मेरी आशिकी’ का डायरेक्शन अध्ययन सुमन द्वारा किया गया है, जबकि ए झुनझुनवाला और एस के अहलूवालिया इसके निर्माता हैं. गाने के बोल रशीद खान ने लिखे हैं.

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय 1923 में हुआ था मुकेश का जन्म

मुकेश चंद माथुर का जन्म 22 जुलाई 1923 को लुधियाना के जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर हुआ था. इनकी बड़ी बहन संगीत की शिक्षा लेती थीं और मुकेश बड़े चाव से उन्हें सुना करते थे. मोतीलाल के घर मुकेश ने संगीत की पारम्परिक शिक्षा लेनी शुरू की, लेकिन इनकी दिली ख्वाहिश हिन्दी फ़िल्मों में बतौर अभिनेता प्रवेश करने की थी.

मुकेश की आवाज बहुत मधुर थी और उनके इस हुनर को मोतीलाल ने तब पहचाना जब उन्होंने मुकेश को अपनी बहन की शादी में गाते हुए सुना. मोतीलाल उन्हें बम्बई ले गए. यहीं पर मुकेश अपनी सपनों को पूरा करने के लिए जी-जान से जुट गए. मुकेश को हिन्दी फिल्म ‘निर्दोष’ में मुख्य कलाकार का काम मिला और प्लेबैक सिंगर के तौर पर मुकेश को फिल्म ‘पहली नजर’ में मौका मिला. 1974 में मुकेश को रजनीगन्धा फिल्म में ‘कई बार यूँ भी देखा है’ गाना गाने के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म भी मिला.

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This

Exit mobile version