अमेरिका के साथ छोड़ते ही रूस ने जेलेंस्की के गृहनगर में दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 4 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को किसी भी प्रकार की सैन्‍य सहायता देने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद रूस ने यूक्रेन में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, रूसी सेना ने बैलिस्टिक मिसाइल से कीव पर सबसे बड़ा घातक हमला किया है., जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है.

रूस ने रातभर दागीं मिसाइलें

बता दें कि रूसी सेना ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के गृहनगर में रात के समय यह हमला किया है. इस दौरान रूस ने कीव में एक होटल पर बैलिस्टिक मिसाइल गिराई, जिससे चार लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 112 शाहिद और दो बैलिस्टिक इस्केंडर मिसाइलें दागीं गई.

हमले के पहले भी स्वयंसेवक अंदर घुसे कई लोग

रूसी हमले को लेकर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मध्य यूक्रेन के क्रीवी रीह में स्थित होटल पर हुए हमले से ठीक पहले यूक्रेनी, अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिकों समेत एक मानवीय संगठन के स्वयंसेवक अंदर घुसे थे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये लोग उन घायलों में शामिल थे या नहीं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में पाकिस्तान समेत इन देश के लोगों की एंट्री होगी बैन, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version