Bageshwardham पहुंची Shivranjani, ‘प्राणनाथ’ से बगैर मुलाकात के लौटीं वापस

Must Read

Shivranjani Tiwari: यूट्यूबर शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) शुक्रवार की देर रात गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक पदयात्रा करते हुए बागेश्वरधाम पहुंच ही गई हैं. हालांकि, वे पं. धीरेंद्र शास्त्री (Pt. Dhirendra Shastri) से मुलाकात नहीं कर पाई, क्योंकि, धीरेंद्र शास्त्री 5 दिनों के एंकातवास में हैं. शिवरंजनी तिवारी ने गंगा कलश का जल बागेश्वर धाम के भोलेनाथ को तो अर्पित कर दिया मगर अपने ‘प्राणनाथ’ यानि बाबा बागेश्वर से नहीं मिल पाईं. निराश होकर शिवरंजनी को वापस लौटना पड़ा.

आपको बता दें कि इन दिनों यूट्यूबर शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) और बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. शुक्रवार शाम को शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) 46 दिन की पदयात्रा के बाद आखिरी पड़ाव पर मौन धारण कर छतरपुर से बागेश्वर धाम की ओर निकली थीं. मीडिया से मुलाकात के दौरान उन्‍होंने मौन धारण कर लिया था. इससे पहले शिवरंजनी ने जानकारी दी थी कि वे बागेश्वर धाम पर जल चढ़ाकर मौन व्रत खोलेंगी. छतरपुर पहुंचते ही शिवरंजनी तिवारी की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था.

Latest News

पंजाब: गर्मी ने पति-पत्नी को बाहर सोने को किया विवश, बारिश ने भेजा कमरे में, आग ने ली जान

Fire In Barnala: मौत किस बहाने से आए जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ...

More Articles Like This