Colombo: श्रीलंका में चक्रवात दित्वा से मची तबाही के बाद पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने लगे हैं. देश की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का अनुरोध किया है. उप वित्त मंत्री ने बुधवार को कहा कि चक्रवात से हुए नुकसान से उबरने के लिए दो से तीन अरब अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता होगी.
आकलन को पूरा करने में लग सकते हैं छह महीने
उप वित्त मंत्री के मुताबिक चक्रवात दित्वा के कारण देश को हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक आकलन को पूरा करने में छह महीने लग सकते हैं. हालांकि दित्वा के कारण हुए नुकसान का मोटे तौर पर अनुमान 15 दिसंबर के बाद प्रस्तुत किया जा सकेगा. श्रीलंका उप वित्त मंत्री ने कहा कि इस काम का जिम्मा रीबिल्ड श्रीलंका फंडश् के हाथों में है, जिसका गठन राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने किया था.
धनराशि वितरित करने का कार्य सौंपा
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बनी निधि प्रबंधन समिति को आवश्यकताओं का आकलन करने, प्राथमिकताओं को निर्धारित करने, संसाधनों का आवंटन करने और पुनर्निर्माण कार्य के लिए धनराशि वितरित करने का कार्य सौंपा गया है. मावबिमा अखबार ने उप वित्त मंत्री अनिल जयंथा फर्नांडो के हवाले से बताया कि श्रीलंका के प्रवासी नागरिक एवं भारत सहित कई देश इस कोष में योगदान दे रहे हैं.
दो से तीन अरब अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रारंभिक अनुमान है कि चक्रवात से हुए नुकसान से उबरने के लिए दो से तीन अरब अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता होगी. श्रीलंका में दित्वा के कारण अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है, 203 लोग लापता हैं तथा 18 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. पशु उत्पादन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लगभग 16,000 पशु फार्म नष्ट हो गये हैं. पशु उत्पादन एवं स्वास्थ्य विभाग (डीएपीएच) के महानिदेशक केके सारथ ने कहा कि मुर्गीपालकों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसाः टक्कर के बाद आग का गोला बनी दो कार, पांच लोग जिंदा जले

