US: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई ड्रैगन की टेंशन! पूर्व सीनेटर डेविड पेरड्यू को बनाया चीन का नया राजदूत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सीनेटर डेविड पेरड्यू को चीन में अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है. उन्‍होंने पेरड्यू के समृद्ध करियर की सराहना करते हुए कहा कि वह फॉर्च्यून 500 कंपनी के पूर्व सीईओ रह चुके हैं. ऐसे में उनका 40 वर्षों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार अनुभव है. इसके अलावा, वो अमेरिकी सीनेट में भी सेवा दे चुके है.

ट्रंप का मानना है कि पेरड्यू चीन के साथ उत्पादक संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि डेविड पेरड्यू मेरी रणनीति को लागू करने में मददगार साबित हो सकते है., जिसमें क्षेत्र में शांति बनाएं रखना और चीनी नेताओं के साथ सकारात्मक कामकाजी संबंध स्थापित करना शामिल है.

पेरड्यू की प्रमुख जिम्मेदारियां

बता दें कि पेरड्यू अमेरिकी सीनेट में सशस्त्र सेवा समिति और विदेश संबंध समिति में सेवा देने के साथ ही एशिया, विशेष रूप से चीन और सिंगापुर में काम कर चुके हैं. ऐसे में उनके कार्यो का उल्‍लेख करते हुए ट्रंप ने कहा कि इन समितियों में उनके अनुभव से चीन के साथ कूटनीतिक संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी.

ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने की दी चेतावनी

ऐसे में डोनाल्‍ड ट्रंप ने पेरड्यू को “वफादार समर्थक और मित्र” बताते हुए उनकी नई भूमिका में सफलता की उम्मीद जताई. साथ ही उन्‍होंने हाल ही में फेंटेनाइल तस्करी रोकने के लिए चीन पर दबाव बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने कहा है कि यदि चीन इसमें सुधार नहीं करता है जो अमेरिका द्वारा चीनी आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हम अमेरिका की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे.

ये भी पढ़ें:-मुहम्मद यूनुस ने दिखाया अपना असली रंग! बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर लगाया प्रतिबंध

 

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This