​​BDL Recruitment 2023: ​युवाओं के लिए शुनहरा मौका, प्रोजेक्ट ऑफिसर ​और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन करने का तरीका

​BDL Recruitment 2023: नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक, संस्थान में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पात्र उम्मीदवार BDL की आधिकारिक वेबसाइट ​bdl-india.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून तय की गई है.

इस भर्ती अभियान के जरिए BDL में 100 पदों पर भर्ती की जानी है, जिनमें ​​प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि पद शामिल हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमबीए/सीए डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

उम्र सीमा

अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल तय की गई है. हालांकि, अधिकतम उम्र के मामले में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा.

कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरें.
  • स्टेप 4: अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version