आटा और दाल के बाद अब सस्ते दाम पर सरकार बेचेगी चावल, महंगाई से मिलेगी राहत 

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bharat Rice: आम आदमी पर महंगाई की परछाई न पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, भारत आटा और भारत दाल के बाद अब भारत राइस भी बेचा जाएगा. आपको बता दें कि सरकार की कोशिश है कि आम लोगों को मंहगाई के कारण परेशानी ना हो, इसके देखते हुए आटा दाल को डिस्‍काउंट रेट पर बेचा जा रहा है. अब इस लिस्ट में चावल भी शामिल हो गया है. वहीं, प्‍याज और टमाटर को पहले ही सस्‍ती दरों पर बेचना शुरू किया जा चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक अधिकारी का कहना है कि भारत राइस को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. इसे सरकारी एजेंसियों के जरिये आम आदमी तक पहुंचाने की कोशिश है. जानकारी दें कि नेशनल एग्रीकल्‍चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्‍यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा केंद्रीय भंडार की दुकानों और मोबाईल वैन से इसे बेचा जाएगा.

चावल लगातार हो रहा मंहगा 

अगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो लगातार चावल की बढ़ती कीमतों को देख भारत राइस बेचने की जरूरत समझ आ रही है. मंत्रालय के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल की महंगाई 14.1 फीसदी बढ़ गई है और इसकी कीमत 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. मंत्रालय का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि पहले की कीमतें और फिर महंगाई को थामने की है.

क्या क्या मिल रहा सस्ता 

आपको बता दें कि वर्तमान में केंद्र सरकार आटा और चना दाल को भी सस्‍ती दरों पर बेच रही है. आपको बता दें कि सरकारी एजेंसियों के आउटलेट पर भारत आटा 27.50 रुपये प्रति किलो और भारत दाल 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. इसके लिए देश भर में 2,000 रिटेल प्‍वाइंट बनाए गए हैं. इसी के तहत अब भारत राइस को भी बेचने की तैयारी है. सरकार केवल अनाज ही नहीं, बल्कि प्याज और टमाटर भी आउटलेट पर सस्ता बेच रही है. मदर डेयरी, सफल सहित तमाम चैनल के जरिये देश भर के विभिन्न हिस्सों में प्याज को 25 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है.
Latest News

अमेरिका के पोलैंड में ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने निर्वस्‍त्र होकर निकाली रैली

Portland Protest: राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version