Pakistan General Elections: पाकिस्तान में पहली बार चुनाव लड़ेगी हिंदू महि‍ला, सवीरा प्रकाश ने बुनेर से किया नामंकन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan General Elections: पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी वर्ष 2024 में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले से पहली बार एक हिंदू महिला ने सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. सवीरा प्रकाश नाम की हिंदू महिला ने बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. फिलहाल, सवीरा प्रकाश पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है.

लाचारी को दूर करना प्रकाश का उद्देश्‍य  

आपको बता दें कि सवीरा प्रकाश ने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से 2022 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. सवीरा ने डॉन को बताया कि मेडिकल पृष्ठभूमि के वजह से ‘मानवता की सेवा करना मेरे खून में है.’उन्‍होंने बताया कि एक निर्वाचित विधायक बनने का उनका सपना एक डॉक्टर के रूप में सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और असहायता का अनुभव करने के कारण उत्पन्न हुआ है. उनका उद्देश्‍य सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और लाचारी को दूर करना है.

सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंशर ने किया समर्थन

सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंशर इमरान नोशाद खान ने सवीरा प्रकाश की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि  डॉ. ‘सवेरा प्रकाश बुनेर से पहली महिला उम्मीदवार हैं, जो एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि महिलाएं पहले इस क्षेत्र में चुनावी राजनीति में शामिल नहीं हुई हैं.’ उन्होंने लिखा कि ‘रूढ़िवादिता को तोड़ने में मैं पूरे दिल से उनका समर्थन करता हूं.’

इसे भी पढ़े:-  ‘हमारा हश्र भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा’ फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल…

Latest News

Dev Diwali 2025: काशी में मां गंगा की गोद से झिलमिलाई आस्था, लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट

Varanasi: देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की शाम काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति...

More Articles Like This

Exit mobile version