सोशल मीडिया से लेकर एलपीजी तक, 1 मार्च से बदल जाएंगे कई नियम; पहले ही जान लीजिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rules Change From 1 March: हर माह की शुरुआत के साथ कुछ बदलाव होते हैं जो लोगों के जीवन पर सीधा असर डालते हैं. ऐसे में मार्च की शुरुआत कुछ दिनों बाद होने जा रही है. चूकी मार्च को क्लोजिंग मंथ के तौर पर भी देखा जाता है. इस लिहाज से कई नियम इस माह में बदलते हैं. इसी कड़ी में एक मार्च से कई ऐसे नियम लागू हो रहे हैं, जिनका असर सीधे तौर पर आपकी जेब पर होगा. इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर, सोशल मीडिया और फास्टैग से संबंधित कुछ नियम हैं.

LPG की कीमतों में बदलाव

एक मार्च से एलपीजी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, हर माह के पहले दिन गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी के नए दाम जारी किए जाते हैं. पहले एलपीजी कीमतों की समीक्षा की जाती है. जिसके बाद नए दाम जारी किए जाते हैं. वर्तमान में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, बेंगलुरु में 1055.50 रुपये, चेन्नई 1068.50  रुपये और हैदराबाद में 1,105.00 रुपये  प्रति सिलेंडर है.

फास्टैग को लेकर बदलेगा नियम

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया ने हाल ही में फास्टैग के नियमों में बदलाव को लेकर जानकारी दी थी. एनएचआई की ओर से फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी निर्धारित की गई है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपने आधार के केवाईसी अपडेट नहीं की है तो फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है. आखिरी तिथि से पहले अपने फास्टैग की केवाईसी को अपडेट जरूर करा लें.

सोशल मीडिया के नियमों में भी बदलाव

1 मार्च से आईटी नियमों में सरकार बदलाव कर देगी. इसके तहत एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईटी के नए नियमों को पालन करना होगा. यानी गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाया जाए.

बैंकों में रहेगी इतने दिन छुट्टी

मार्च के महीने में पब्लिक और निजी क्षेत्र के बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे. इसमें दो शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं. आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार 11 और 25 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसी के साथ 5,12,19 और 26 को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बनवाए 14 शानदार मंदिर, नीता अंबानी ने दिखाई झलक

Latest News

05 May 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This