Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ये कोट्स, आपके जीवन में भर देंगे जोश, पढ़िए

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Subhash Chandra Bose Jayanti 2024: देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन के सबसे पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2024 को 127वीं जयंती है. इस दिन को पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है. देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी का जन्‍म साल 1897 में ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. नेताजी का पूरा जीवन ही साहस व पराक्रम से भरा है. आजादी की जंग में शामिल होने के बाद उन्‍होंने आजाद हिंद फौज, आजाद हिंद सरकार और बैंक की स्थापना की. साथ ही दस देशों का आजाद हिंद सरकार व बैंक के लिए समर्थन भी हासिल किया.

बोस ने ही सबसे पहले महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था. उनका साहस और पराक्रम हर युवा के लिए प्रेरणा है. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसा नारा देकर उन्होंने हर भारतीय के खून में जोश और ऊर्जा भर दिया. नेताजी की जयंती के अवसर पर पढ़िए उनके दिए ऐसे क्रांतिकारी विचार जो युवाओं को ऊर्जा और जोश से भर देंगे.

याद रखो हमारा सबसे बड़ा अपराध, अन्‍याय को सहना और गलत के साथ समझौता करना है.

अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए, तो वीरों की तरह ही झुकें…

केवल बातों से इतिहास में कोई वास्‍तविक परिवर्तन कभी हासिल नहीं हुआ है.

जिसके अंदर सनक नहीं होती, वो कभी महान इंसान नहीं बन सकता.

तुम अपनी ताकत पर भरोसा करो उधार की ताकत तुम्‍हारें लिए घातक है.

हमें हमेशा उच्‍च विचार पैदा करते रहना चाहिए, क्‍योंकि उच्‍च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें :- 

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version