अफगानिस्तान में सड़क हादसा: कार पलटने से आठ यात्रियों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल

Kabul: उत्तरी अफगानिस्तान के जौजजान प्रांत में चालक की लापरवाही से कार पलट गई. जिसमें बैठे आठ यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में चार अन्य घायल हो गए. मंगलवार को यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता कारी अब्दुल सत्तार ने दी. अफगानिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में सड़क हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

जानलेवा हादसे के लिए चालक जिम्मेदार

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता कारी अब्दुल सत्तार ने इस जानलेवा हादसे के लिए लापरवाही से गाड़ी चलाने को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार दोपहर अक्चा जिले में हुई, जिसमें आठ यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिंहुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चालक ने कार में 12 यात्रियों को बिठा लिया, जबकि कार की क्षमता पांच से ज्यादा की नहीं थी.

27 अगस्त को बस के पलटने से हुई थी मौत 25 यात्रियों की मौत

मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चार घायलों को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया. इससे पहले सबसे घातक दुर्घटना अगस्त में पश्चिमी हेरात प्रांत में दर्ज की गई थी, जिसमें 79 यात्रियों की जान चली गई थी. आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में एक बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया

मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह घटना दक्षिणी कंधार को काबुल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर अरघांडी इलाके में हुई और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई. कानी ने बताया कि पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया. प्रांतीय पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने बताया कि यह घटना 24 अगस्त को कोहिस्तान जिले के पुल-ए-शोपे इलाके में हुई, जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक यात्री वाहन पलट गया.

इसे भी पढ़ें. टाइगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’ का गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज, हरनाज का दिखा धमाकेदार परफॉर्मेंस

More Articles Like This

Exit mobile version