पाकिस्तान में कराची के मॉल में लगी भीषण आग, तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, 12 गंभीर, दर्जनों दुकानें खाक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Islamabad: पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार रात एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग इतनी भयानक थी कि इसने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की सटीक वजह स्पष्ट नहीं है.

आग लगने की यह पहली घटना नहीं

कराची में मॉल में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. नवंबर 2023 में भी एक मॉल अग्निकांड में 10 लोगों की मौत हुई थी, जिससे सुरक्षा इंतजामों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. यह हादसा कराची के व्यस्त इलाके में स्थित प्रसिद्ध गुल प्लाजा में हुआ. आग रात करीब 10 बजे लगी जब अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे.

सैकड़ों में हो सकती थी हताहतों की संख्या

स्थानीय मीडिया के अनुसार अगर यह आग दिन के व्यस्त समय में लगी होती तो हताहतों की संख्या सैकड़ों में हो सकती थी. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार मॉल के उस हिस्से में आग सबसे पहले भड़की जहां आयातित कपड़ों (Imported Clothes), गारमेंट्स और प्लास्टिक के घरेलू सामानों का बड़ा स्टॉक रखा था. प्लास्टिक और कपड़े जैसे ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग ने देखते ही देखते कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

पूरी तरह कूलिंग होने के बाद ही शुरू होगी फॉरेंसिक जांच

पुलिस का कहना है कि पूरी तरह कूलिंग होने के बाद ही फॉरेंसिक जांच शुरू होगी. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां और बचाव दल तुरंत पहुंच गए. टीवी फुटेज में दमकलकर्मी सीढ़ियों और पानी की तोपों के जरिए आग बुझाने की कोशिश करते दिखे. मॉल से निकलने वाला काला धुआं इतना घना था कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आई.

इसे भी पढ़ें. केंद्र सरकार लाएगी गिग वर्कर्स के लिए नई लोन स्कीम, बिना गारंटी मिलेंगे 10,000 रुपये

 

Latest News

‘इराकी एयर बेस अब देश के नियंत्रण में!’, अमेरिकी सेना बाहर, सारे उपकरण भी हटाए, क्यों मची उथल-पुथल?

Baghdad: अमेरिकी सेना पश्चिमी इराक स्थित एक अहम एयर बेस से पूरी तरह से हट गई है. अब उसका...

More Articles Like This